loader image

Meena Hostel & Study Centre

Alumni Association​

MEENA HOSTEL & STUDY CENTRE​

Reg. No. : COOP/2017/JAIPUR/100063

1st Alumni Meet

सर्वप्रथम प्रथम एलुमनाई कमेटी के द्वारा वर्ष 2019 में रजत जयंती समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। रजत जयंती समारोह कार्यक्रम का वित्तीय भार छात्रावास के कोष से वहन किया गया तदोपरांत मीणा छात्रावास एवं अध्ययन केंद्र एलुमनाई संस्था की द्वितीय कार्यकारणी के द्वारा 13 अगस्त 2022 को प्रथम एलुमनाई स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन श्री किशन लाल जी , अध्यक्ष मीणा छात्रावास एवं अध्ययन केंद्र ,की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री किशन लाल जी अध्यक्ष मीणा छात्रावास एवं अध्ययन केंद्र, भूतपूर्व वार्डन श्री सोहन लाल जी एवं वर्तमान वार्डन श्री सुंडाराम राम मीणा जी के छात्रावास प्रांगण में आगमन के साथ हुई।

सर्वप्रथम मीणा छात्रावास एवं अध्ययन केंद्र एलुमनाई संस्था के अध्यक्ष श्री गिर्राज प्रसाद मीणा जी के द्वारा सभी माननीय अतिथि गण एवं भूतपूर्व छात्रों के लिए वेलकम स्पीच द्वारा हार्दिक आभार प्रकट किया गया एवं सभी आगंतुक भूतपूर्व छात्रों के बीच एलुमनाई संस्था के बारे में एवं संस्था के द्वारा किए जा रहे सभी प्रगतिशील कार्यों के बारे में अवगत कराया गया । कार्यक्रम इससे पहले और आगे की तरफ बढ़ता तभी छात्रावास के खूबसूरत प्रांगण में बारिश ने अपनी खूबसूरत बूंदे बरसा दी ऐसा दृश्य देखने को मिला जैसे कि बादल भी प्रेम से सराबोर होकर झूम उठे हो । इसी क्रम में कार्यक्रम में सांस्कृतिक गीतों की प्रस्तुति के साथ भूतपूर्व छात्रों के द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई ।

कार्यक्रम का यह सिलसिला सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ अनवरत चलता रहा और सबसे आखरी में बारी आई उन सभी प्रतिभाओं की जिन्होंने हाल ही में नई ऊंचाइयों को छुआ था एक-एक करके सभी भूतपूर्व छात्र जो हाल ही में विभिन्न सरकारी सेवाओं में चयनित हुए थे उनको मंच पर बुलाया गया एवं प्रशस्ति पत्र तथा शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस बीच सभी छात्रावास के भाइयों का जोश और उत्साह देखने लायक था ऐसा लग रहा था कि यह शिक्षा का मंदिर सच में रोशन हो उठा हो । तदोपरांत कार्यक्रम धीरे-धीरे समाप्ति की तरफ बढ़ने लगा सबसे अंत में एलुमनाई संस्था के सचिव श्री चंद्र प्रकाश मीना जी के द्वारा सभी आगंतुक भाइयों का एवं सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया एवं साथ रहकर के संस्था के लिए कदम से कदम मिलाकर चलने का आह्वान किया गया ।

इस उपलक्ष पर भूतपूर्व वार्डन श्री सोहन लाल जी के द्वारा भी विचार रखे गए वहीं वर्तमान वार्डन महोदय के द्वारा भी संबोधित किया गया इसी क्रम में भूतपूर्व छात्रों के द्वारा भी अपने विचार रखे गए । और अब शाम होने को आई थी जोर की भूख लगी थी सभी को इंतजार था खाने का और अपने भाइयों के लिए खूबसूरत सा इंतजाम किया था संस्था के सभी सदस्यों ने , कुछ समय बाद सभी भाइयों ने मिलकर के खाना खाया एक दूसरे के साथ पुरानी यादों को शेयर किया वही गिले शिकवे भी याद किए गए और अंत में एक बार फिर से नई ऊर्जा के साथ नए लक्ष्यों के साथ , नवीन सफलताओं के साथ मिलने का वादा किया।।।।

memories

Shopping Cart