Financial Help
मीणा छात्रावास एवं अध्ययन केंद्र एलुमनाई संस्था के द्वारा समय-समय पर आर्थिक सहायता के मानदंडों के अनुसार अध्ययनरत जरूरतमंद विद्यार्थियों की मैस फीस , विशेष प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए कोचिंग हेतु आर्थिक सहायता, प्रदान की जाती रही है। इसी क्रम में आपको बताते हुए हर्ष हो रहा है कि वर्तमान में छात्रावास में अध्यनरत 8 विद्यार्थियों के लिए मैस फीस, छात्रावास फीस एवं अन्य जरूरी आर्थिक सहायता दी जा रही है। संस्था द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभाग करने वाले छात्रों के लिए कोचिंग में आर्थिक सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
जैसा की आपको विदित है संस्था के द्वारा आकस्मिक दुर्घटनाओं के समय पर अध्ययनरत विद्यार्थियों एवं भूतपूर्व छात्रों के लिए आर्थिक सहायता मदद के तौर पर उपलब्ध कराई जाती रही है जिसमें से प्रमुखतया अभी तक मिशन स्वर्गीय श्री मनमोहन जी बैच 2022-25 (4.55 लाख), मिशन स्वर्गीय श्री राजेंद्र कटकड़ जी बैच 2005-10 (13.00 लाख), मिशन कृष्ण गोपाल जी (1.85 लाख), मिशन स्वर्गीय विश्राम मीना जी बैच 2015-20 (13.00 लाख) तथा किसानों के लिए आर्थिक सहायता मुख्य रही है।
संस्था अपने सभी आर्थिक सहायता के मिशनओं में पारदर्शिता बनाए रखती है जिसके लिए संस्था के द्वारा अलग-अलग कमेटी बनाई गई हैं, इसी क्रम में पारिवारिक पृष्ठभूमि का पता लगाने के लिए ग्राम के सरपंच एवं स्कूल के प्रधानाचार्य का भी वेरीफिकेशन फॉर्म फिल किया जाता है निसंदेह इस प्रकार की सहायता एलुमनाई संस्था के विजन को पूर्णता स्पष्ट करती है एवं सभी भाइयों के बीच गहरे भाईचारे को भी बढ़ाती है ।