Social Service
मीणा छात्रावास एलुमनी संस्था अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति सजग एवं सावचेत रहती है तथा समाजोत्थान कार्यों के निर्वहन के लिए अनवरत रूप से में अपनी सकारात्मक एवं सक्रिय भूमिका अदा करती है ।
संस्था इसके लिए आवश्यकतानुसार समय-समय पर विभिन्न मुहिमों का संचालन करती है। अभी तक इसके तहत बेसहारा लोगों को ठंड से बचाने के लिए विगत दो वर्षों से लगातार कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसे 'सर्द के पार जयपुर ' नाम दिया गया है एवं सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत आर्थिक रूप से कमजोर नौनिहालों को 'स्वेटर वितरण' जैसे महत्वपूर्ण, सकारात्मक एवं प्रेरणादायक कार्य संस्था के संरक्षण में संपन्न किए हैं।
इसके अतिरिक्त सामाजिक उत्थान एवं शैक्षणिक विकास हेतु एल्यूमिनी संस्था अपनी पैतृक संस्था - मीणा छात्रावास एवं अध्ययन केंद्र में लगातार आर्थिक योगदान करती रहती है। इसी मुहिम के तहत पूर्व छात्रों(एलुमिनस )द्वारा छात्रावास व्यवस्थापक समिति में सदस्यता हेतु लगभग 7000000 रुपये अनुदान के रूप में प्रदान किए हैं ताकि छात्रावास के संचालन,व्यवस्थापन एवं विकास संबंधी कार्य निर्बाध एवं सुगम रूप से अनवरत संपादित होते रहें।